राहत: लॉकडाउन में परेशान लोगों के भोजन और फूड पैकेट के लिए मिले 17 करोड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने गोरखपुर और बस्ती मण्डल में कोरोन संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए 17 करोड़ रुपये अवगत मुक्त किए हैं। पूरे प्रदेश के 75 जिलों के लिए कुल 2.15 अरब रुपये अवमुक्त किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि जिलावार आवंटित धनराशि का इस्तेमाल कोराना संकट से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए किया जाएगा। इस धनराशि से जिलों में संचालित अस्थाई स्थलों, सामुदायिक किचन समेत ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों एवं शहरों में क्वारंटीन किए गए लोगों को भोजन, फूड पैकेट और भोजन सामग्री पर खर्च होगी। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन के इस कदम से काफी सहूलियत हो जाएगी। अब तक ग्राम पंचायतो में बनाए गए क्वारंटीन सेटरों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के जरिए भोजन का इंतजाम किया जा रहा था।
इसके अलावा क्वारंटीन किए गए लोगों से भोजना मंगाने की सुविधा भी दी गई थी। जिला प्रशासन कल तक इसकी कार्ययोजना बना लेगा। सनद रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वारंटीन केंद्रों में 4993 लोग रखे गए हैं। इसके पूर्व 27 मार्च को प्रदेश सरकार ने क्वारंटीन केंद्र एवं स्क्रीनिंग कैम्प स्थापित करने के लिए 13.50 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त किया था।
जिला- मिली धनराशि
गोरखपुर-5 करोड़
कुशीनगर-2 करोड़
महराजगंज-2 करोड़
देवरिया-2 करोड़
बस्ती-2 करोड़
सिद्धार्थनगर-2 करोड़
संतकबीरनगर-2 करोड़