हसैनन से रोज मिलता-जुलता था बस्‍ती का दूसरा कोरोना पॉजिटिव

हसैनन से रोज मिलता-जुलता था बस्‍ती का दूसरा कोरोना पॉजिटिव 


बस्‍ती में पाया गया दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक, हसनैन अली का दोस्‍त था। वह उससे रोज मिलता-जुलता था। युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही  है। वह पुरानी बस्‍ती के गिदही का रहने वाला है। हसनैन की मौत कोरोना की वजह से सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई थी।


मिली जानकारी के अनुसार बस्‍ती में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक आमतौर पर यह रोज हसनैन के पास आता-जाता था। कोरोना का लक्षण पाए जाने पर उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसके थ्रोट स्वाब को जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। 


केजीएमयू में हुई जांच के बाद वहां के आइसोलेशन वार्ड प्रभारी ने उसके कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। बस्ती के कोरोना नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ फकरेयार हुसैन ने बताया कि गिदही निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। उसके सम्‍पर्क में जो भी आया होगा उसकी जांच कराकर कोरोना का पता लगाया जाएगा।