मंत्री ने अफसरों से कहा, भले महंगी हो जाए मोरंग, ओवरलोडिंग रोकें
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार की वीडियो कान्फ्रेसिंग में ओवरलोडिंग का ही मुद्दा छाया रहा। मंत्री ने अफसरों से कहा कि मोरंग बालू या गिट्टी भले ही थोड़ी महंगी हो जाए लेकिन ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने खनन केन्द्र से ही ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
मंगलवार को करीब 3 बजे शुरू हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में मंत्री ने स्कूली बसों को लेकर भी कड़े निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर स्कूली बसों में सीसीटीवी और जीपीएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोई भी बस छूटनी नहीं चाहिए। मत्री ने स्लीपर बसों की दुर्घटना को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मानक के विपरीत चल रही स्लीपर बसों का परमिट निरस्त करें। कान्फ्रेसिंग में मंडल मुख्यालयों पर प्रस्तावित इंस्पेक्शन एंड फिटनेस सेंटर खोलने की बात कही। इसके लिए दो एकड़ जमीन की दरकार है।
आरटीओ भीम सेन सिंह ने बताया कि गोरखपुर के जिलाधिकारी ने इस सेंटर के लिए दो एकड़ जमीन मुहैया करा दी है। इस सेंटर का निर्माण मंडल मुख्यालयों पर वर्ल्ड बैंक के सहयोग से किया जाना प्रस्तावित है। वीडियो कान्फ्रेसिंग में आरटीओ प्रवर्तन डीडी मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल उपस्थित रहे।